गणेश क्रिकेट अकादमी ने स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। वेनि कप 8th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर–13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंदर फागना क्रिकेट ग्राउंड भूमि पाली फरीदाबाद पर खेला गया। और यह मैच श्री गणेश क्रिकेट अकादमी ओर स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में श्री गणेश क्रिकेट अकादमी ने स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया। यह मैच 20 ओवर का था और श्री गणेश क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्री गणेश क्रिकेट अकादमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 199 रन का लक्ष्य दिया। श्री गणेश क्रिकेट अकादमी की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक शर्मा ने 49 गेंदों में 6 चौके की मदद से 55 रन, तन्मय यादव ने 47 गेंदों में 6 चौके की मदद से 34 रन बनाए। स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए भाविन चोपड़ा ने 8 ओवर 1 मेडन में 24 रन देकर 5 विकेट, निवान कुकरेजा ने 4.4 ओवर में 1 मेडन 24 रन देकर 2 विकेट, हितार्थ पारेख और रिहान ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। स्काईवॉकर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरुष शर्मा ने 84 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 46 रन, हितार्थ पारेख ने 49 गेंदों में 5 चौके की मदद से 37 रन बनाए। श्री गणेश क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर खान ने 7 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, अखियांश काश्यप, संचित, सिद्धार्थ ओर तन्मय यादव ने 1–1 विकेट लिया।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच विवेक शर्मा को घोषित किया गया और फाइटर ऑफ द मैच भाविन चोपड़ा को घोषित किया गया।