गाहड़ा-कनीना तथा मुख्य मार्ग से गुढा संपर्क सडक टूटी,ग्रामीण परेशान

0

-ग्रामीणों तथा वाहन चालकों ने की सडक के नवीनीकरण की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महेंद्रगड जिले के सीमावर्ती गांव गाहड़ा से कनीना को जाने वाला सडक मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है जिससे यात्रियों व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में बव्वा निवासी सुरेंद्र सिंह यादव,सुरेश कुमार,सौरभ यादव,राजीव यादव,राजेश,पूर्व उप सरपंच रामौतार यादव,संतोष नम्बरदार,ईश्वर सिंह पूर्व सरंपच ने बताया कि गाहड़ा महेंद्रगढ जिले का अंतिम छौर का गांव है जबकि साथ लगता बव्वा रेवाड़ी जिले का गांव है। दोनों जिलों के दर्जनभर गावों को जोडने का सुगम मार्ग है, इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवागमन करते है कनीना से गाहडा होते हुए ये मार्ग झज्जर, रोहतक, पानीपत व चण्डीगढ जाने वाले यात्रियों के लिए भी छोटा मार्ग है। क्षतिग्रस्त हो चुके इस संपर्क मार्ग पर बीते समय अनेक दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इसी प्रकार महेंद्रगढ-कनीना सडक मार्ग से गुढा लिंक मार्ग भी पिछले समय से टूटा हुआ है। कनीना में रेवाडी-बीकानेर रेल लाईन पर आरओबी निर्माण कार्य के चलते इस रोड से दिनरात हलके व भारी वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों ने टूटे रोड को ठीक करने की मांग की है। प्रशासन इन सडक मार्गों को दुरूस्त करने की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बढते यातायात दबाव को देखते हुए मार्ग को चैड़ा कर नवीनीकरण की मांग की है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *