“अभ्यास सुरक्षा चक्र” के तहत 1 अगस्त को दक्षिणी हरियाणा में होगी पूर्ण पैमाने पर मॉक ड्रिल
– नूंह जिला के उपमंडल तावडू में होगी पांच स्थानों पर मॉक ड्रिल
– तावडू उपमंडल में सभी पांच स्थानों पर किए गए नोडल अधिकारी नियुक्ति।
– इस अभ्यास से प्राप्त अनुभव एवं फीडबैक के आधार पर की जाएगी भविष्य की रणनीति तैयार : अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक
– आपदा की स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया प्रणाली को परखना है आयोजन का उद्देश्य
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आगामी 1 अगस्त 2025 को “अभ्यास सुरक्षा चक्र” अभियान के तहत दक्षिणी हरियाणा क्षेत्र में बहु-राज्यीय एकीकृत आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास तथा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश का नूंह जिला भी शामिल है। इस आयोजन का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया प्रणाली को परखना और विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को मजबूत करना है।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में कहा कि यह मॉक ड्रिल प्राकृतिक आपदाओं – विशेषकर भूकंप, बाढ़ एवं औद्योगिक दुर्घटनाओं – से निपटने के लिए तैयार की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, शिक्षा, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, बिजली निगम, जल विभाग समेत सभी एजेंसियों को आपदा के प्रति सचेत एवं तैयार करना है।
उन्होंने बताया कि ड्रिल के दौरान कई स्थानों पर आपदा जैसी स्थिति को कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जाएगा, जिसमें राहत एवं बचाव कार्यों को सजीव रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अंतर्गत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, राहत शिविरों की स्थापना, संचार एवं विद्युत व्यवस्था की बहाली जैसे कार्य शामिल होंगे।
तावडू उपमंडल में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी :-
अतिरिक्त प्रदीप सिंह मलिक ने बताया कि उप मंडल तावडू में पांच स्थानों पर होने वाली मॉक ड्रिल की प्रभावी निगरानी और समन्वय हेतु तावडू उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, रीटा ग्रोवर, तहसीलदार को तावडू उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय पर लगाया गया है। तपेश कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को तावडू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगाया गया है। गीता आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी नगीना को तावडू के राजकीय महाविद्यालय में लगाया गया है। मनीष सहरावत, नगर पालिका अभियंता, तावडू को तावडू के पटौदी चौक पर लगाया गया है । डॉ. सुनील दत्ता शर्मा, मंडल अधिकारी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तावडू को श्री श्याम गिरी गौ सेवा समिति ग्राम ढिढारा मैं लगाया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल को लेकर किसी प्रकार की चिंता या अफवाह से बचें। यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है जिसका उद्देश्य केवल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना और सुधारना है।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और इस अभ्यास से प्राप्त अनुभव एवं फीडबैक के आधार पर भविष्य की रणनीति को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। यह मॉक ड्रिल केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक जीवंत प्रशिक्षण है जो भविष्य में जीवनरक्षा में सहायक सिद्ध हो सकता है।
इस इस अवसर पर नगराधीश नगराधीश हिमांशु चौहान, तहसीलदार तावडू रीटा ग्रोवर, नायब तहसीलदार नगीना गौरव रोजरा एवं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।