उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
राजकीय महाविद्यालय कनीना में 26 को महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । राजकीय महाविद्यालय कनीना में 26 जनवरी को आयाजित होने वालेगणतंत्र दिवस की शुक्रवार को आज फुल ड्रेस, फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कनीना के उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह मुख्यातिथि के रूप् में ध्वजारोहण करेंगे। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह की भव्यता के लिए पूरे उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। भारतीय नागरिक मिलकर हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हैं। उन्होंने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के टीम के इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे बच्चों का लगातार अभ्यास करवाते रहें। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समय निश्चित होना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। इस अवसर पर डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार संजीव नागर, विश्वेश्वर कौशिक बीईओ, विक्रम सिंह, हरिओम भारद्वाज, डीएसआर अनिल कुमार,कानूनगो उम्मेद सिंह जाखड़ के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।