कनीना में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

0

-एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह ने दी तिरंगे को सलामी
City24news/सुनील दीक्षित 

कनीना | कनीना में आयोजित किए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियें ने रंगरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त अभियान के तहत प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
रिहर्सल के बाद एसडीएम ने सभी टीम इंचार्जों को समयबद्ध और अनुशासित तरीके से  प्रस्तुति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में समय-सीमा का ध्यान रखते हुुए सभी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं। उपमंडल स्तर पर आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह होगें जो तिरंगे को सलामी देगें। इस मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार पायल यादव, नपा सचिव कपिल कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक, बीईईओ दिलबाग सिंह, प्राचार्य सुनील खुडानिया,विनोद कुमार, नरेश कुमार, एसएमओ डॉ रेणु वर्मा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कनीना- रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण करते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *