आजादी के मायने तभी, जब सब को मिले समानता: डा. सुनिधि
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुनिधि ने महाविद्यालय के चुतर्थ श्रैणी कर्मचारी दीपक एवं पूजा को ध्वज फहराने के लिए आमं़ित्रत किया। इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय के सभी छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सरकार की मुहिम सेल्फी विद तिरंगा के तहत फोटो लेकर हर घर तिरंगा साईट पर भी सांझा की। प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि आजादी के मायने तब हैं, जब समाज के हर व्यक्ति को समानता का अधिकार मिले। इस अवसर पर महाविद्यालय के सुपरीटेंडेंट महेंद्र सिंह ने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर बलबीर सिंह दहिया, नीलम रानी, डा. पारूल राणा, शालिनी खुराना, सहित कॉलेज के सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।