संवेदना अस्पताल द्वारा वरिष्ठ नागरिक संगठन कार्यालय मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। वरिष्ठ नागरिक संगठन नारनौल के प्रधान दुलीचन्द शर्मा ने बताया कि आगामी 18 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे दोपहर तक संवेदना अस्पताल नारनौल के तत्वावधान मे किला रोड़ स्थित साध्वी बहन मिश्री देवी आश्रम मे एक निशुल्क नेत्र जांच, हड्डी तथा जोङ दर्द और जनरल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसमे डा. सुरेन्द्र मित्तल, एम.डी.(जनरल फिजीशियन), डाक्टर जितेश लाम्बा, (हड्डी तथा जोङ दर्द विशेषज्ञ) और डाक्टर विशाल निगम (नेत्र जांच विशेषज्ञ) अपनी निःशुल्क सेवाए प्रदान करेंगें।
इस शिविर मे बी.पी., शुगर और ई.सी.जी. जांच भी निशुल्क की जाएगी। इस कार्यक्रम मे डा. अभय सिंह यादव, विधायक हलका नांगल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप मे और दयाराम यादव, जिला प्रधान बीजेपी अध्यक्ष के रूप मे भाग लेंगे।
मरीजो का पंजीकरण उसी दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वरिष्ठ नागरिकों के अतिरिक्त सभी आमजन इस शिविर का लाभ उठाएं।