निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ | श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट, रोटरी क्लब फरीदाबाद हेरिटेज व तारा नेत्रालय संस्थान फरीदाबाद की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मंधावली गांव में निःशुल्क नेत्र परिक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर करीब 350 लोगों ने अपने नेत्र की जांच कराई साथ ही 35 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। बाकी लोगों को निःशुल्क जरुरत अनुसार नजर के चश्मे व दवाइयां वितरित कि गई। ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर साल 15 अगस्त को यह कैंप अलग-अलग गांवों में लगाया जाता है। गांव मंधावली के सरपंच बृजेश कुमार शर्मा व तारा नेत्रालय फरीदाबाद की टीम के सभी डॉक्टरों का ट्रस्ट के सभी सदस्यों का दुपट्टा पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के सदस्य रोहित सिंगला, डॉ़ केके शर्मा, डॉ़ योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, प्रमोद गोयल, महेंद्र बंसल, धीरज सिगंला, संजीव मित्तल, योगेश कुमार, बृजभूषण गोयल,मुरारी लाल गर्ग,वासु गोयल व प्रदीप गुप्ता ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।