युवा जागृति क्लब नलोई द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
65 लोगों ने करवाई अपनी आंखों की निशुल्क जांच।
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। उपमंडल के गांव नलोई में युवा जागृति क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल हिसार की टीम ने लोगों की आंखों की जांच की । इस बारे में जानकारी देते हुए युवा क्लब के अध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में डॉक्टर रिपम कौर कामरा एवं डॉ रोबिन नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों की आंखों की जांच की ।इस आयोजित कैंप में 65 ग्रामीणों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और उनको दवाइयां भी निशुल्क दी गई युवा क्लब के अध्यक्ष मनोज जांगड़ा ने बताया कि युवा क्लब द्वारा समय-समय पर नेत्र जांच, रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया जाता है ताकि ग्राम वासियों को गांव में ही इसका फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि आज शिविर में आंखों के देखभाल एवं उनके बचाव के बारे में जनता से जानकारी दी गई और आंखों के विभिन्न रोगों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया आयोजित जांच शिविर में पात्र आयुष्मान कार्ड धारकों के निशुल्क आंखों के ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे इस अवसर पर गौशाला प्रधान रमेश कुमार ,रविंद्र झाझरिया ,अनिल, संगीता, शोभा प्रियंका जांगड़ा, सुनील कुमार, नरेश कुमार, गुलाब गावड, विकास , सोमवीर ,जिले सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे