रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर लगाया गया
City24news@हेमलता
पलवल | रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा नमस्ते नेशन रेस्त्रा पर निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर लगाया गया जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान योगेंद्र गोयल ने की । इस मौके पर प्रोजेक्ट के चेयरमैन क्लब के संस्थापक सचिन जैन व को-चेयर रचित सिंगला भी मौजूद रहे।
इस कैंप में 19 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर क्लब के प्रधान योगेंद्र गोयल ने कहा कि हम ऐसे कैंप समय-समय पर लगाते रहते हैं जो भी महिलाएं 40 साल से अधिक उम्र की हैं उन्हें 2 साल में एक बार यह जांच जरूरी करानी चाहिए। क्लब के सचिव व नगर परिषद के पूर्व पार्षद मोहित गोयल ने बताया की कैंसर बहुत भयानक बीमारी है जिसका इलाज समय रहते संभव है लेकिन फिर भी हम लोग इसकी जांच कराने में डरते हैं। हमें अब डरना नहीं है समय-समय पर जांच करानी चाहिए। इस अफसर सचिन जैन, मोहित गोयल, चिराग गुप्ता, साक्षी गुप्ता, रचित सिंगला, सृष्टि सिंगला, अंशुल मंगला, ममता गुप्ता,रंजना गुप्ता, मोना गोयल, पूजा मोना, शीला देवी, रचना गर्ग विशेष रूप से मोजूद थे।