गैस कनेक्शन के भुगतान के नाम पर पांच लाख की ठगी

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-16 वासी व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 जून को उसके पास PNG गैस के भुगतान करने के लिए मैसेज आया था। जब उसने दिए गये नम्बर पर कॉल किया तो उसके पास भुगतान के लिए एक APK फाइल भेजी गयी और फिर जब उसने APK फाइल को खोला तो एक ओटीपी जनरेट हुआ और उसके खाता से 4,96,000/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए पकंज (19) वासी भगत टोला, चंदन कियारी, बोकारो, झारंखण्ड को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया पकंज के फोन नम्बर से शिकायतकर्ता के पास PNG गैस कनेक्शन के भुगतान करने के लिए मैसेज किया गया था। आरोपी 11वीं पास तथा बेरोजगार है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।