स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर साढे तीन लाख की धोखाधडी, 3 आरोपी गिरफ्तार

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। बता दें कि रॉयल हैरिटेज फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साईबर थाना बल्लभगढ मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 29 अगस्त 2024 को उसके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया जिसमे स्टॉक मार्केट में निवेश कर अच्छे रिटर्न के बारे में बताया गया था। फिर उन्होंने COINDCX कंपनी के नाम पर ट्रेडिंग करने के लिये कहा, जिसके बाद विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से उसने स्टॉक मार्केट में कुल 3,50,632/- रुपये निवेश किये और जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस संबंध में साइबर थाना बल्ल्भगढ में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए संजय(24) , विरेन्द्र(28) व अरुण(29) वासी जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि संजय खाताधारक है। जिसने अपना खाता आगे विरेन्द्र को दिया था तथा विरेन्द्र ने यह खाता आगे अरुण को दिया था। संजय टेंपो चलाता है, विरेन्द्र खेतीबाडी व अरुण की बिजली के सामान की दुकान है। खाते में ठगी के 34000/- रुपये आए थे।
विरेन्द्र व अरुण को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है वहीं संजय को जेल भेजा गया है।