चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आज

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । श्री श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आज शनिवार 10 मई 2025 शाम 7:00 बजे से सीही गेट रोड सिंगला धर्मशाला के सामने बल्लभगढ़ में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रधान राव धर्मेंद्र यादव ने बताया की संकीर्तन श्री प्रमोद कुमार जी के पावन सानिध्य में किया जाएगा जिसमें ज्योत सेवा श्री अमित शर्मा जी देंगे।संकीर्तन में भजनों की रसधारा प्रवाहित करने आएंगे प्रयागराज से बुलबुल अग्रवाल, जयपुर से अभिषेक नामा , फरीदाबाद से नितिन श्याम दीवान,मनीष श्याम लाडला ,पंडित कुमुदकृष्ण शास्त्री जी ,राहुल गुप्ता जी व मंच संचालक करेंगे बल्लबगढ़ से वेद वशिष्ठ जी संकीर्तन में आए हुए भक्तों के लिए भव्य दरबार, अखंड ज्योति ,छप्पन भोग, बाबा का आलौकिक श्रृंगार ,इत्र वर्षा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।