घागस स्कूल में उभरे चार सितारे, खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
-सबीला जंग ने आकिब, आरिफ और शाइम को किया सम्मानित
-कुश्ती, लांग जंप और हाई जंप में दिखाई प्रतिभा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घागस में बुधवार को खेल प्रतिभाओं के सम्मान का समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद् और समाजसेवी सबीला जंग ने खिलाड़ियों को अपनी तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया। चौथी और पांचवीं कक्षा के खिलाड़ी आकिब, आरिफ और शाइम ने जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। आकिब ने कुश्ती में प्रथम स्थान, आरिफ ने लांग जंप में बेहतरीन प्रदर्शन, शाइम ने हाई जंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तीनों खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है, जो 7 नवंबर को रोहतक में खेलेंगे। मुख्य अतिथि सबीला जंग ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल मार्गदर्शन और अवसर की। सबीला जंग ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे खेलों के साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें।
समारोह में समाजसेवी सहीद अहमद ने कहा कि जिले में ड्रॉप आउट रोकने और बेटियों की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने में सबीला जंग और राजूद्दीन की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने बताया कि दोनों समाजसेवियों ने शिक्षा को मिशन बनाकर गांव-गांव जाकर अभिभावकों को जागरूक किया और बच्चों को स्कूलों से जोड़ा। वरिष्ठ समाजसेवी राजूद्दीन ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में नूंह जिले के दर्जनभर स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड कराया। इस साल दिसंबर तक 16 और स्कूलों को अपग्रेड कराना है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य नीलम सांगवान, मुख्य शिक्षक मोहनलाल, पीटीआई पूरणमल, सुशील कुमार, हाजी जुम्मे खान, समाजसेवी सहीद अहमद और करमचंद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
