दहेज उत्पीडन के आरोप में पति सहित 4 नामजद

0

-दिसबंर 2015 में हुई थी शादी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सदर पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर दहेज उत्पीडन का केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित महिला ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी दिसबंर 2015 में फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा के मंजितेंद्र के साथ हिंदु रिति रिवाज के साथ यथा समर्थ अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए ताने देने लगे थे। उन्होंने कई बार उससे मारपीट भी की। महिला के परिजनों ने उसके ससुरालजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे आदत से बाज नहीं आए। उसके दो वारिस हैं। उन्होंने कहा कि उसका पति शराबी-कवाबी तथा जुए-सट्टे का आदि है। पुलिस ने दहेज उत्पीडन व मारपीट के आरोपियों मंजितेंद्र रति, मदन सिंह ससुर, रेनु जेठानी, मनमोहन जेठ के विरूध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *