चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन 

0

Oplus_131072

 विभिन्न विद्यालयों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा 
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले 4 दिन से जारी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि  20-21 अगस्त लड़को तथा 22-23 अगस्त को लड़कियों कि खेल प्रतियोगिता करवाई गई | जिसमें 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |लड़कियो के खेलकूद प्रतियोगिता में परिणाम इस प्रकार रहे | खो- खो प्रतियोगिता के 11 आयुवर्ग में एसडी स्कूल ककराला प्रथम,14 व 17 आयुवर्ग में आरएचएम स्कूल पोता प्रथम,19 आयुवर्ग में देवयानी बेवल प्रथम स्थान पर रहे | वालीवाॅल  प्रतियोगिता में 14 आयुवर्ग में आरएचएम पोता  प्रथम, 17 आयुवर्ग में यूरो स्कूल  प्रथम,19 आयुवर्ग में एसडी स्कूल ककराला प्रथम स्थान पर रहा | फुटबाल प्रतियोगिता में 14 आयुवर्ग में आरआरग्रीन मैक्स खेड़ी  प्रथम, 17 आयुवर्ग में पीएम श्रीजीएसएसएस खेडी तलवाना  प्रथम,19 आयुवर्ग में यूरो स्कूल प्रथम स्थान पर रहा |

कबड्डी  प्रतियोगिता में 11 आयुवर्ग, 14 व 17 आयुवर्ग में एसआरटीआर सुरजनवास प्रथम, 19 आयुवर्ग में डीएवी दौगडा अहिर प्रथम रहे। रस्सा कस्सी में आरआरग्रीन मैक्स खेड़ी  प्रथम रहा। दौड प्रतियोगिता में 17 आयुवर्ग में 100 व 200 मीटर में एसडी स्कूल की छात्रा अदिति आर्या  प्रथम, 14 आयुवर्ग में एसडी की छात्राऐ प्रथम, 17 आयुवर्ग में 100 मीटर रिले रेस़ में भी एसडी स्कूल की छात्राऐ प्रथम, 17 आयुवर्ग में 400 मीटर रिले रेस़ में पीएम श्रीजीएसएसएस खेडी की छात्राऐ प्रथम रही | विद्यालय के प्राचार्य औमप्रकाश ने विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों, पीटीआई व डीपीई का शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने पर आभार जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *