कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 के पास गाड़ी से कुचलने के मामले में 4 आरोपित राउंडअप

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। बता दें कि 21/22 सितंबर की रात को कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 के पास मनोज कुमार वासी नगला एनक्लेव को एक थार गाड़ी द्वारा कुचल दिया था। इलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई थी, जिस पर थाना सेंट्रल में मामला पंजीकृत हुआ। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, उषा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि थाना सेंट्रल की टीम द्वारा कार्रवाही करते हुए संलिप्त सभी 4 आरोपितों को राउंडअप कर थार गाड़ी को कब्ज में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक मनोज का बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है।