समदर्शी योग आश्रम में मनाया स्थापना दिवस

-सनातन धर्म उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद योगतीर्थ के सानिध्य मे आयोजित समारोह में हजारों श्रद्यालुओं ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | समदर्शी योगआश्रम का 33वां स्थापना दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। 15 अगस्त को आयोजित किए गए इस समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद वृंदावन से आए बाल ब्रह्मचारीयों द्वारा वेदों मन्त्र उच्चारण के साथ हवन यज्ञ में आहुति डाली। समारोह का आयोजन सनातन धर्म उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद योगतीर्थ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि समाज में अनेकों विकृतियां पनप रही हैं जिन पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नित्य पूजा-अर्चना करने तथा संतो के सत्संग में जाने में बहुत हद तक व्याधियों का क्षय हो जाता है। ईश्वर निराकार तथा निर्विवाद है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म उत्थान समिति की ओर से सामाजिक बुराइयों के अन्मुलन के लिए कार्य किया जा रहा है। समारोह में पंहुचे हजारों श्रधालुओं को भंडारे में तैयार किया गया अन्नकुट का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत मुनि, उपाध्यक्ष रामभगत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश चैहान, सनातन धर्म उत्थान समिति के प्रदेश प्रभारी इंद्रलाल शर्मा, महासचिव.सुरेंद्र यादव, राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दीक्षित, कानूनी सलाहाकार अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा, जिला ब्यूरो चीफ दलीप दीक्षित, केंद्रीय विवि के विधि विभाग के प्रोफेसर राजेश मलिक, कप्तान हंसराज सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।
कनीना-समदर्शी योग आश्रम में स्वामी आत्मानंद का आशीर्वाद ग्रहण करते सनातन धर्म उत्थान समिति के पदाधिकारी।