कारोली विद्यालय में पूर्व शिक्षक एवं छात्र मिलन समारोह आयोजित

0

44 वर्ष पुरानी यादों को याद कर भावुक हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। निकटवर्ती गांव कारोली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र संघ की अगुवाई में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। समारोह में पूर्व शिक्षा सत्र 1980-81 से लेकर 1999-2000 तक सेवारत अध्यापकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव तथा यादों को साझा किया। पूर्व अध्यापकों ने भी अपने छात्रों के साथ अपने संस्मरण प्रस्तुत किए। अधिकांश शिक्षक एवं विद्यार्थी उस दौर की परिस्थितियों तथा अध्यापन एवं अध्ध्यन को याद कर भाुक हो गए। मंच का संचालन कर रही शिक्षिका शारदा देवी ने कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पूर्व अध्यापकों और छात्रों के बीच संबंधों को मजबूत करना तथा उनके अनुभवों को साझा करना रहा। उन्होंने गुरु व शिष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थी जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। वे किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं। पूर्व विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मन करते हुए उन्हें शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इन यादों को सजोए रखने के लिए विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। समारोह के समापन पर टी-पार्टी की गई। इस मौके पर पूर्व अध्यापक कमलेश देवी, लालाराम, ओमप्रकाश,रामनिवास, रणसिंह,कृष्ण कुमार,करतार सिंह, ईश्वर सिंह, सतपाल, अर्जुन सिंह, रंजना, विनोद कुमार, कमला देवी, करणपाल, जसवंत सिंह,अशोक कुमार, अनिल कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed