पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ने सोहना विधानसभा का किया दौरा
City24news/संजय राघव
सोहना | पूर्व राज्य सूचना आयुक्त ने सोहना विधानसभा का किया दौरापूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र यादव ने सोहना विधानसभा क्षेत्र के दर्जन बाहर गांव का दौरा किया आपको बता दे कि नरेंद्र यादव पहले से सोहना में तहसीलदार भी रह चुके हैं जिस कारण उनका हर समाज के लोगों में एक जबरदस्त पकड़ है। क्षेत्र के लोगों ने ही अपनी समस्याओं को लेकर उन्हें राजनीति में आने का आग्रह किया इसी को लेकर अब नरेंद्र यादव सोहना विधानसभा के गांव गांव में जाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं ।व उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। अपने इस दौरे में नरेंद्र यादव ने सोहना विधानसभा के दर्जन भर गांव का दौरा किया उन्होंने बताया कि गुड़गांव के समीप सोहना विधानसभा के लगते गांव में पानी में सीवर की सबसे बड़ी समस्या है ।उन्होंने अब जाकर देखा तो लोग इन समस्याओं से काफी ग्रस्त हैं ।सोहना के समीप जो गांव लगते हैं उन गांव में सड़के पूरी तरह से बदहाल हैं व मेवात क्षेत्र में जो गांव लग रहे हैं उनमें शिक्षा का बुरा हाल है ।जिस कारण वहां पर पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पा रहा। हालांकि सोहना विधानसभा को एक हॉट सीट माना जाता है लेकिन हॉट सीट होने के बाद भी यहां पर गांव-गांव में समस्याओं का अंबार है। इन्हीं समस्याओं को व लोगों से रूबरू होने के लिए पूर्व आयुक्त में गांवो का दौरा शुरू किया है । लोगों की समस्याओं को वह पूरी गंभीरता से ले रहे हैं इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव लाला खेड़ली मंडावर उल्लावास घामडोज, खरोडा का दौरा किया है।