झगडोली के पूर्व सरपंच पर लगे विकास राशी में गबन के आरोप

0

-डीसी ने बीडीपीओ कनीना को दिए जांच के आदेश
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना विकास खंड के गांव झगडोली के ग्रामीणों ने तत्कालीन सरपंच पर विकास राशी में गबन का आरोप लगाकर एक शिकायत जिला उपायुक्त को की है। इस बारे में ग्रामीण राजेंद्र सिंह ने डीसी को दी शिकायत में कहा कि रिकार्ड में पूर्व सरपंच ने चंद्रभान के घर से लेकर अजीत के घर तक रास्ता निर्माण दिखाकर विकास राशी में गबन कर लिया। जबकि 2005 से 2010 के कार्यकाल में यह सडक बनाई गयी थी। इस तथ्य की जानकारी सोमदत्त द्वारा वर्ष 2021 में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई थी। राज्य सूचना आयोग में अपील के बाद मिली सूचना में यह रास्ता वर्ष 2016 से 2021 के मध्य होना दर्शाया गया है। डीसी को दिए गए शिकायत पत्र में उन्होंने सरपंच पर मनरेगा कार्यों में धांधली बरतने, स्टीट लाइट लगवाने सहित पंचायत फंड में भी गडबडी करने के आरोप लगाए हैं। डीसी डाॅ विवेक भारती ने बीडीपीओ कनीना को शिकायत पत्र सौंपकर शिकायतकर्ता को जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *