सुंदरह स्कूल में पूर्व सरपंच ने किया वाटर कूलर का लोकार्पण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई का दसवां हिस्सा परहित में खर्च किया जाना चाहिए। जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों का भला हो सके। ये विचार सुंदरह गांव के पूर्व सरपंच देशराज यादव ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्थापित किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को ठंडा व शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। पूर्व सरपंच की ओर स्थापित किए गए वाटर कूलर को लेकर शिक्षकों व ग्रामीणों ने खुशी जताई है। इस मौके पर स्कूल के मुखिया सुरेश कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, रोहताश, राजसिंह, अनिल,चेतन, कुलदीप,प्रदीप, जयवंत,रेनुु, किस्मती उपस्थित थे।