नूंह में 25 करोड़ के घोटाले मामले में पूर्व सरपंच अरेस्ट

शिकायतकर्ता ने नारनौल पुलिस से कराई जांच,2 दिन के पुलिस रिमांड पर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजकामेव में 25 करोड़ रुपए के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद उर्फ दीना को नारनौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को जिला अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को घुसपैठि से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।
जानकारी के मुताबिक नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने एचएसआईआईडीस के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। साथ ही तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को भी निलंबित भी कर दिया था। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिनमें कई आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी थी, लेकिन पूर्व सरपंच फरार चल रहा था।
शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने लगाई आईजी को शिकायत
शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था। उस समय पूर्व सरपंच के द्वारा करीब 25 करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया था। घोटाला उजागर होने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था। साथ ही नवंबर 2023 में सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले रेवाड़ी रेंज आईजी को शिकायत देकर आरोपी को गिरफ्तारी कराने की मांग की। आईजी द्वारा जांच नारनौल पुलिस को सौंप गई। जिसके बाद आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है।
ये था मामला
जानकारी के अनुसार नवंबर 2023 में ग्राम पंचायत रोजकामेव को
एचएसआईआईडीसी से प्राप्त कुल मुआवजा राशि 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 7 सौ 28 रुपए प्राप्त हुई थी। तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत रोजका मेव के द्वारा एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों, डीआरओ कार्यालय व बैंक अधिकारियों की मिलीभगत वे नियमों की अनदेखी करते हुए बिना खण्ड कार्यालय को सूचना दिए उक्त राशि को यूनियन बैंक झाडसा गुरूग्राम में सिंगल सिग्नेटरी से अपना ग्राम पंचायत का खाता खुलवा दिया गया। इसके पश्चात तत्कालीन सरपंच रमजान,उसके बाद सरपंच बनी खातूनी द्वारा समय–समय पर उक्त राशि में से अलग-अलग खातों और फर्मों को ट्रांसफर कर दिया गया तथा इसमें से कुछ राशि को स्वयं के द्वारा निकाल लिया गया।
गत अक्टूबर माह में एक सीएम विंडो के माध्यम से गबन की शिकायत समाने आई । जिसमें डीसी ने बीडीपीओ के माध्यम से जांच कराई । बीडीपीओ इंडरी द्वारा डीसी को भेजी गई जांच रिपोर्ट के अवलोकन से पाया गया है कि इस बारे में पूर्व सरपंचों व हाल सरपंच दीन मोहम्मद द्वारा भी चार्ज लेने के पश्चात इन खातों के संबंध में कोई जानकारी खंड कार्यालय को नहीं दी गई। कई बार पत्राचार करने के बावजूद भी पूर्व सरपंच खातुनी तथा हाल सरपंच दीन मोहम्मद ग्राम पंचायत रोजकामेव द्वारा जांच अधिकारी का कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तथा न ही हाल सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा ग्राम पंचायत रोजका मेव का रिकॉर्ड जांच हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद तत्कालीन डीसी ने एचएसआईआईडीस के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी, रोज़कामेव के तत्कालीन सरपंच रमज़ान, महिला पूर्व सरपंच खातुनी और मौजूदा सरपंच दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।