रेवाडी पुलिस ने क्रेन ऑपरेटर की हत्या का मात्र 24 घंटे में किया खुलासा
सहकर्मी ने की थी हटी, आरोपी गिरफ्तार
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के दिशा निर्देश पर व उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव बल्हारा के नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराध शाखा-II धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक सतेन्द्र कुमार की टीम ने क्रेन ऑपरेटर की हत्या के मामले में आरोपी सहकर्मी को गिरफ्तार किया है।
जाँचकर्ता ने बताया की दिनांक 27 जनवरी 24 को सुचना मिली की गांव गुर्जर घटाल की कर्ण कुंज कॉलोनी के पास खेतों में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके सर व चेहरे पर पत्थर से चोट मारी हुई है। सूचना पाकर थाना सेक्टर-6, धारूहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला तथा मौके पर एक टुटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला। जो पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सीन-ऑफ-क्राइम, एफ.एस.एल. व फिन्गरप्रिट की टीमों को बुलवाकर निरिक्षण कराया गया तथा मृतक की पहचान का प्रयास किया गया तो मृतक यूपी के जिला आजमगढ़ के गांव मेहमौनी हाल किरायेदार कर्ण कुंज कॉलोनी निवासी अमित पुत्र सुजीत चौहान के रूप में हुई। मृतक राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी की उत्तम स्ट्रिप कंपनी में बतौर क्रेन ऑपरेटर काम करता था। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की थी। इस मामले में अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने रविवार को मामले में आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने बताया की वह भी मृतक अमित के साथ राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी उत्तम स्ट्रिप कंपनी में बतौर क्रेन ऑपरेटर काम करता था। शुक्रवार को कंपनी में काम करते समय उसकी मृतक अमित के साथ क्रेन पर ड्यूटी को लेकर कहा सुनी हो गई थी। रात को ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे पर आते समय उसने अमित को शराब पिलाई तथा पत्थर से चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।