पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की एक सैनिक की सराहना

0

मेजर टी सी राव ने पूर्व राष्ट्रपति को सौंपी अपनी आत्म कथा बंकर से बिलेनियर।

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। डॉ0 टी सी राव ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी पुस्तक, आत्मकथा बंकर से बिलेनियर भेंट किया। उन्होंने बडे सहज स्वभाव से पुस्तक को स्वीकारा और कुछ पन्नों को पलटा और डॉ0 टी सी राव के तरफ देखते हुए उन्होंने बहुत सराहना की और कहा कि एक पूर्व सैनिक कहां से कहां तरक्की कर सकता है। उसके साथ ही डॉ0 राव ने उनको उनकी पुस्तक विजय मंत्र भी भेंट की, जिसे उन्होंने बड़े ध्यान से पन्नों को पल्टा और उनको पढ़ कर के उन्होंने इसको परिवारिक गीता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा यह पुस्तक तो ग्रामीण भारत के परिवारों के लिए एक गीता की तरह है। यह विजय मंत्र नहीं यह जीवन मंत्र है। काफी देर तक अन्य विषयों पर भी बातचीत की, खासकर देश में एक साथ चुनाव करवाने पर।  डॉ0 टी सी राव के साथ भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष, श्याम जाजू भी थे। श्री श्याम जाजू ने भी पूर्व महामहिम का धन्यवाद किया। उन्होंने भी बताया कि डॉ0 टी सी राव के परिवार से 200 सालों से अधिक समय से पॉच पीढ़ियों ने सेनाओं में कार्यरत रहकर देश की सेवा की है। यह एक अनोखा परिवार है जिनके खून में समर्पण है और देश की रक्षा की भावना है। अभी डॉ0 टी सी राव व्यवसाय में, समाज सेवा में और भाजपा पार्टी की गतिविधियों में काफी बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं और गरीबों की मदद कर रहे हैं व काफी सेवा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *