अग्रोहा शक्तिपीठ में चल रहे 108 कुंडिय यज्ञ महोत्सव में 7 टन खाद्य सामग्री को पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री वैश्य अग्रवाल समाज बल्लभगढ़ व आखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन फरीदाबाद एवं समस्त दान दाताओं के सहयोग द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ में चल रहे 108 कुंडिय यज्ञ महोत्सव में अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ से एक ट्रक में 7 टन खाद्य सामग्री अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रोहा के लिए पूर्व विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया l
इस उपलक्ष में सेक्टर 3 से 12 की अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्री आईडी महाजन जी, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बंसल जी, धर्मशा
ला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गोयल जी, उपाध्यक्ष कन्हैया गोयल जी, जय किशन गर्ग जी, महासचिव लोकेश अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष नरेश मंगला जी, विनोद मित्तल जी, राकेश बंसल जी, रामकुमार गोयल जी एवं अन्य समाजसेवी व्यक्तियों ने मिलकर ट्रक को हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया l
इस कार्य में विशेष रूप से श्री आईडी महाजन जी, राकेश बंसल जी, सुरेश चंद्र गर्ग जी विष्णु गोयल, जी जय प्रकाश गुप्ता जी मेहंदी वाले, कुलदीप अग्रवाल अग्रवाल पेंट वाले, रमेश अग्रवाल जी, विष्णु गुप्ता जी, श्री राम अग्रवाल जी, लाल ईश्वर दयाल गोयल जी, अमरचंद मंगला जी जगमोहन गर्ग जी, राकेश गुप्ता जी, श्रीमती उमा गुप्ता जी, डॉक्टर रितेश गोयल जी आदि का सहयोग रहा l
संस्था के अध्यक्ष श्री भगवान दास गोयल जी ने सभी का धन्यवाद किया