बिजली किल्लत को लेकर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने की एसई से मुलाकात

0

एसई ने दिया आश्वासन, जल्द होगा बिजली किल्लत का समाधान
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद।
 एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में जारी बिजली की किल्लत को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व में गांवों के पंच-सरपंचों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ से मुलाकात की और उन्हें बिजली की समस्याओं से अवगत करवाया। श्री भड़ाना ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि एनआईटी क्षेत्र के गांवों में इन दिनों बिजली का संकट गहरा गया है, जिसके चलते पानी की भी कमी हो गई है। उन्होंने बताया कि अघोषित बिजली कटों के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है, हालात ऐसे हो गए है कि लोग दिन तो दिन रात में भी चैन से सो नहीं पा रहे है। उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों को शिकायतें करने के बावजूद उनकी समस्याएं हल नहीं होती। गांवों में खम्बे टूटे हुए है, तारें लटकी रहती है, जिससे अक्सर शार्ट सर्किट होता रहता है और बिजली घण्टों गुल रहती है। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि ट्यूबवैलों को आठ घण्टे दी जाने वाली बिजली भी पर्याप्त नहीं दी जा रही, यहां भी मात्र कुछ घण्टे ही बिजली मिल रही है, जिससे पानी का संकट गहराने लगा है, उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार ट्यूबवैलों को पर्याप्त आठ घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई जाए वहीं क्षेत्र के गांवों में भी बिजली सप्लाई सुचारू की जाए। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना व ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़ ने तुरंत अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए और बिजली विभाग के एमडी चंडीगढ़ से फोन पर बात करके उन्हें इस समस्या के बारे में बताया, जिस पर आने वाले 15 दिनों में नया पैनल लगाकर इस समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए गए। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना द्वारा पुरजोर तरीके से अधिकारियों के समक्ष रखी गई बिजली की समस्या को लेकर गांवों के पंच-सरपंचों ने उनका आभार जताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *