पूर्व विधायक इनेलो नेता हबीबुर्रहमान ने खोली नूंह के नेताओं की पोल
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा के राजनीतिक तेजी से रंग बदल रही है। पूर्व विधायक इनेलो नेता हबीबुर्रहमान मीडिया के सामने आए और न केवल अपनी ही पार्टी के तीन नेताओं पर सीधा हमला बोल दिया बल्कि मौजूदा कांग्रेस विधायक आफताब अहमद व उनके छोटे भाई मेहताब अहमद को खरी खोटी सुना डाली। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा नेता पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन से हाथ मिलाने तक का इशारा दे दिया है। कुल मिलाकर दिन प्रतिदिन नूंह जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने सबसे करारा हमला पुनहाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहे रहीशा खान पर बोला है। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि पूर्व विधायक रहीशा खान में सारे एब हैं। ऐसा कोई एब नहीं बचा जो उनके अंदर नहीं है। छाज तो बोलता है, लेकिन छलनी भी बोलती है, जिसमें 174 सुराख हैं।
दरअसल पूर्व विधायक रहीसा खान ने कई दिन पहले पिनगवां कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान पर करारा हमला करते हुए उन्हें “बिक्कू बेल” बताया था और एक करोड रुपए में बिकने की बात कही थी। खरीदने का आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद पर लग रहा था। इस बात का खुलासा भी पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए कहा कि अगर जीवन भर कोई भी पैसे लेने की बात साबित कर दे तो फांसी पर लटक जाऊंगा। अगर राजनीति में हबीबुर्रहमान भी बिक सकता है तो मेवात के किसी राजनेता का भी इमान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनके बड़े भाई मौजूदा कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास को राज्यसभा चुनाव में 40 करोड रुपए की ऑफर आई थी। उसके बावजूद भी उन्होंने अपना ईमान नहीं बेचा। जबकि वह आर्थिक तंगी से उस समय जूझ रहे थे। कुल मिलाकर हबीबुर्रहमान आज मीडिया के सामने आए तो उन्होंने एक के बाद एक पोल खोलने का काम कर दिया। हबीबुर्रहमान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह मरते दम तक इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में रहेंगे। पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी, उसे बखूबी निभाया जाएगा। यहां एक इशारा उन्होंने साफ कर दिया कि अगर पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन भाजपा छोड़कर इंडियन नेशनल लोकदल में आते हैं तो वह उनके लिए कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि आफताब अहमद मोहम्मद इलियास से बड़े नेता नहीं है। आफ़ताब अहमद टिकट नहीं दिलवा सकते। उनका राजनीति में अपना बड़ा कद है और चार बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन उनकी कुछ मजबूरियां हो सकती हैं जो आजकल आफताब अहमद के आगे – पीछे घूम रहे हैं। कुल मिलाकर पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने एक के बाद एक राजनीतिक बाण अपने तरकश से कई नेताओं पर छोड़े। विधायक आफ़ताब अहमद के छोटे भाई मेहताब अहमद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह धन, बल और डर के सहारे मतदाताओं को तोड़ रहे हैं और सरकार आने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने तो चुटकी भरे लहजे में कहा कि आजकल इलाके में यह सुनने को मिल रहा है कि बेटा सो जा नहीं तो मेहताब आ जाएगा। कुल मिलाकर अब राजनीतिक बयान बाजी तेज हो रही है। जैसे – जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है तो नूंह जिले की राजनीति भी गिरगिट की तरह रंग बदलने लगी है। हबीबुर्रहमान ने अपनी ही पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़े हाजी सोहराब खान, फखरुद्दीन एडवोकेट चंदेनी और तैयब हुसैन घासेडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि हबीबुर्रहमान नूंह विधानसभा से विधायक बने। उन्होंने पिछले 9 – 10 महीने से उनके खिलाफ विधानसभा में एक मुहिम चलाई हुई थी और मतदाताओं को गोत्रपाल के नाम पर बांटने का काम कर रहे थे। यहां तक की उन्होंने मेरा अभी तक टिकट इंडियन नेशनल लोकदल से डिक्लेअर नहीं होने दिया। आला कमान को आमने – सामने बैठकर सारी बातें बता दी गई हैं। अब फैसला आलाकमान को लेना है। कुल मिलाकर इंडियन नेशनल लोकदल में भी अंदर ही अंदर सब कुछ ठीक – ठाक नहीं चल रहा है।