पूर्व मंत्री करन दलाल ने हरियाणा के केबिनेट मंत्री जेपी दलाल को दिया करारा जवाब

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री करन सिंह दलाल ने एक बार फिर भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई है करन दलाल में जवाहर नगर कैम्प से मौजूदा पार्षद, पूर्व पार्षद सहित कई लोगों को कांग्रेस में शामिल किया इस मौके पर करन सिंह दलाल ने कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पलवल नगर परिषद में हुए घोटालों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की बात कहीं उन्होंने कहा की चाहे दोषी कितने भी बड़े क्यों ना हों उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी 

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है और एक दूसरी पार्टी में सेंधमारी करने में जुटे हैँ आज रसूलपुर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा छोड़कर आई पार्षद विदुषी छावड़ा एवं पूर्व पार्षद सहित कई अन्य लोगों ने पूर्व मंत्री करन दलाल के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल व कांग्रेस नेत्री प्रेरणा कालड़ा ने पार्षद विदुषी छावड़ा व अन्य लोगों को पार्टी पटका पहननाकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा कि, हरियाणा कांग्रेस में पहली बार केंद्रीय नेतृत्व राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में टिकट वितरण होने जा रहा है। हरियाणा में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को आचार संहिता लगने से पहले नौकरियों के रिजल्ट घोषित करने चाहिए थे ,लेकिन वह आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इलेक्शन कमीशन के द्वारा भर्तीयों के रिजल्ट पर जो रोक लगाई गई है। वह पूरी तरह से ठीक है, कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहरना गलत है। वहीं उन्होंने कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल पर निशाना चाहते हुए कहा कि वह उनकी बौखलाहट है उनको पता है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और जिस तरह की जेपी दलाल बयान बाजी कर रहे हैं की हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 6 महीने में ही कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया जाएगा ऐसा कुछ भी संभव नहीं है यह भारतीय लोकतंत्र है और लोकतंत्र में इस तरह की बयान बाजी करना गलत है उन्होंने कहा कि हरियाणा में 70 से ज्यादा सिम जीतकर कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है और आने वाले समय में पलवल से दूसरी पार्टी के नेता कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं इतना जोश उन्होंने किसी चुनाव में नहीं देखा जितना कांग्रेस पार्टी का माहौल बन रहा है आम जनता सीधा कांग्रेस को वोट देना चाह रही है ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और फिर से प्रदेश में विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पलवल का विकास नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *