पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल का बुडौली गांव में हुआ अभिनंदन

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत सिंह बावल का प्रचार अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को गांव बुडौली की पंचायत व ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को आमंत्रित कर अपनी ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व मंत्री की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

गांव बुडौली पहुंचने पर पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल का फूलमालाओं व पगड़ी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल ने इस गांव को बड़ी पहचान दिलाने तथा विकास में भरपूर सहयोग प्रदान किया है। किसी भी प्रकार का अवसर हो पूर्व मंत्री ने तन-मन-धन के साथ हमेशा भागीदारी सुनिश्चित की है। इस प्रकार के नेकदिल व्यक्तित्व के साथ पूरी ग्राम पंचायत व ग्रामीण एकजुट होकर साथ है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव में वे प्रचार-प्रसार के लिए जाएंगे। इसके अलावा जहां कहीं भी उनकी रिश्तेदारियां व जान-पहचान के लोग है, उनसे संपर्क साधकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल ने कहा कि ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर तथा पगड़ी पहनाकर जो सम्मान दिया है, उसे वे कभी नहीं भुला पाएँगे। सम्मान रूपी पगड़ी जो उन्हें पहनाई गई है, वे उसका सम्मान कभी कम नहीं होंने देंगे तथा गांव का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए वे सभी से सहयोग का आह्वान करते हैं। चारों पट्टियों, ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके समर्थन की जो प्रथम पहल की है, इसकी आवाज दिल्ली व चंडीगढ़ तक सुनाई देगी। गांव के विकास के साथ-साथ अन्य किसी भी कार्य के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं। इस गांव का आपसी भाईचारा भी अपने आप में एक मिशाल है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के सहयोग व समर्थन के लिए सभी एकजुट होकर तैयारियों में जुट जाएं। इस अवसर पर सतीश सरपंच, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, बलवान पंच, जगदीश पंच, पूर्व सरपंच जयकुमार, राय सिंह मास्टर, सुबेदार सुजान सिंह, महावीर पहलवान, संजय पहलवान, अशोक धनखड़ समेत भारी संख्या में गांव के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *