पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने प्रदेश का बजट निराशाजनक व दिशाहीन बताया

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रदेश का बजट निराशाजनक व दिशाहीन है, प्रदेशवासियों को सौगात के बजाय कर्ज का बोझ मिला है। 2 लाख करोड रुपए का बजट है और 5 लाख करोड का प्रदेश पर कर्ज।बजट में किसान की आय दोगुना करने पर कोई गंभीर रोडमैप नहीं है।
शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकार का संज्ञान खास नहीं दिखाई देता, रिकॉर्ड स्तर बेरोज़गारी और मंहगाई का हल खोजने की कोशिश तक बजट में दिखाई नहीं दी। बुनियादी ढांचे के विकास का विजन भी नजर नहीं आता है। महिलाओं के लिए भी बजट उम्मीद अनुरूप नहीं है।
डबल या ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार अपने चुनावी वायदों को बजट में नजरंदाज कर जुमला साबित कर गई है। कुल बजट के सिर्फ 8% पूंजीगत व्यय से राज्य का विकास मुमकिन नहीं है।
कई महत्वपूर्ण विभागों जैसे पी डब्ल्यू डी, बी एंड आर, जन स्वास्थ्य, बिजली आदि के बजट में कोई बढोतरी नहीं हुई है।
स्पष्ट रूप से हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदेश के पौने तीन करोड लोगों की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं पर खरा उतरने में विफल साबित हुई है।