सीगडी की पूर्व महिला सरपंच कौशल्या देवी का निधन

0

Oplus_131072

– शनिवार को गांव के स्वर्गाश्रम में किया गया अतिम संस्कार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव सीगडी की पूर्व महिला सरपंच कौशल्या देवी का आकस्मिक निधन हो गया। वे 67 वर्ष की थी जो अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड गई। शनिवार को सीगडी के स्वर्गाश्रम में गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह ब्रेन हैमरेज की आशंका के चलते उन्हें महेंद्रगढ के बाद रेवाडी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार कर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया था। रोहतक में दाखिल कर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया तो सांय करीब 5 बजे उन्होने दम तोड दिया। धार्मिक विचारों वाली एवं सामाजिक रूप से समृद्ध कौशल्या देवी ने 2010 से 2016 तक सरपंच पद पर रहते हुए गांव में अनेकों विकास कार्य किए। उन्होंने बताया कि गांव सीगडी राजपूत, आनावास व माजरा खुर्द में पेयजल की किल्लत को दूर करते हुए उन्होंने गांव में जलघर का उद्घाटन करवाया। गांव में अवैघ कब्जे हटवाकर फिरनी पक्की करवाई तथा सोलर लाईटें लगवाई। बीपीएल परिवारों को मकान की राशि अलाट करवाई गई। ग्रामीण आज भी उनके द्वारा करवाए गए कार्यों को याद करते हैं। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, नरेंद्र शास्त्री, सूबेदार सुखबीर सिंह, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह, सोनू, इंद्रजीत, देवांश, मामचंद, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह, जोगेंद्र पंच, रामानंद, कुलदीप, रामकुमार, सुमित, कश्मीर सिंह सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *