पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मेहनत रंग लाई, मेवात के लोगों को जल्द मिलेगा फोरलेन रोड: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन

-नूंह से फिरोजपुर झिरका से राजस्थान बॉर्डर तक हाईवे के निर्माण का हुआ टेंन्डर जारी
–325 करोड़ की लागत से होगा 4 लेन हाइवे तैयार।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात के लोगों की लंबित मांग नूंह से फिरोजपुर राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे निर्माण की केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को इसके निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से टेंडर जारी कर दिए गए, जिस पर खुशी जताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि करीब 45 km लंबे हाइवे के निर्माण में करीब 325 करोड रुपए की लागत आएगी ।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से इस योजना को पूरा करने का दो साल का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने कहा कि आखिर में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मेहनत रंग ले आई।
ग़ौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नूंह से फिरोज़पुरझिरका राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी के समक्ष जनता की इस मांग को अनेकों बार रखा था । सर्वप्रथम उन्होंने इस मांग को अपने कार्यकाल के दौरान 2021 में नितिन गडकरी जी के से मुलाकात के दौरान रखा। बड़कली पर हुई किसान रैली2022 में भी उपमुख्यमंत्री रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने इसकी घोषणा भी की थी। सन 2022 में इसका नोटिफिकेशन भी हुआ था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फोरलेन हाइवे के निर्माण के बाद सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी और लोगो का सफ़र राजस्थान की तरफ़ सुगम हो सकेगा।उन्होंने बताया कि अब 45 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 248 ए पर करीब 9 फ्लाईओवर , आधा दर्जन अंडरपास सहित दो बाईपास बनाए जाएंगे। इसके अलावा हाईवे निर्माण के दौरान मालब और भादस गांव में बाईपास मनाने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा।