पूर्व पार्षद रामस्वरुप सैनी एवं पार्षद दीनदयाल सैनी ने भाजपा प्रत्याशी का किया स्वागत, दिया पुरजोर समर्थन 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखने हुए भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद डोर टू डोर अपनी विधानसभा की गांवों एवं नगरों के हर वार्ड, मोहल्लों, चौपालों पर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और भाजपा पार्टी एवं अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। भाजपा मंडल कार्यकारणी द्वारा आयोजित हर समाज एवं समुदायों के मुखियाओं से जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधानसभा प्रभारी भानीराम मंगला एवं विधानसभा संयोजक जतिन बुसरी के तत्वाधान में वार्ड 3 के पूर्व पार्षद रामस्वरुप सैनी एवं पार्षद दीनदयाल सैनी सहित सैनी समाज ने जनसमर्थन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सैनी समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का ढ़ोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और उनके गले में माल्यार्पण किया। इसके उपरांत पूर्व पार्षद रामस्वरुप सैनी एवं पार्षद दीनदयाल सैनी ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद के सर पर पगड़ी बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर पर नसीम अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है। जबकि नायब सिंह सैनी भाजपा के मामूली कार्यकर्ता थे, भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सबसे पहले उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया और अब हरियाणा प्रदेश के दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक, भाई भतीजावाद, क्षेत्रवाद की ही राजनीति की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस विधायक ने पिछले 5 सालों में घमंड और उदासीनता से काम किया है। क्षेत्र में कोई ठोस विकास नहीं हुआ है।”नसीम अहमद ने लोगों से वादा किया कि अगर जनता उन्हें इस बार चुनती है, तो वे क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे, जिनमें पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जरूरतें शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम सुनिश्चित करेंगे कि हर घर को स्वच्छ पेयजल मिले, क्योंकि आज भी कई गांव दूषित पानी से जूझ रहे हैं, और हमारी माता-बहने दूर-दूर तक से अपने सर पर पानी भर कर लाती हैं इससे उन्हें छुटकारा दिलाएंगे।बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “क्षेत्र में बिजली की समस्या गंभीर है। हम इसे सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और हर गांव को नियमित बिजली आपूर्ति देंगे, ताकि किसानों और छोटे व्यापारियों को राहत मिले।”सड़कों की दुर्दशा पर बात करते हुए हबीब हवननगर ने कहा, “हमारी प्राथमिकता होगी कि सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाए ताकि आवागमन में कोई समस्या न हो।” इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का वादा किया, जिसमें हर गांव के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और मौजूदा केंद्रों को बेहतर करना शामिल है। इस अवसर पर सभी सैनी समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को पुरजोर समर्थन दिया।इस अवसर पर महावीर जैन, योगेश गुप्ता, छोटू सैनी, महेंद्र जैन, कृष्ण सैनी, अरुण सैनी, राधेश्याम खंडेलवाल, सुभाष आर्य, अशोक गोयल बड़ेड सहित काफी संख्या में सैनी समाज के लोग। मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *