नायब सरकार में राज्य मंत्री बने संजय सिंह का पूर्व पार्षद कमल गोयल ने भव्य स्वागत किया

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंहI

नायब सरकार में राज्य मंत्री बने संजय सिंह का नूंह की नई अनाज मंडी में पूर्व पार्षद कमल गोयल ने भव्य स्वागत किया । नई अनाज मंडी की तरफ से राज्य मंत्री बने संजय सिंह को पगड़ी बाधकर सम्मानित किया गया तथा उनके आगमन पर नूंह अनाज मंडी में घंटों जमकर दीपावली की भांति पटाखे चलाकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर नवनियुक्त राज्यमंत्री कंवर संजय सिंह ने कहा कि नूंह जिला के भाईचारे को कभी नहीं बिगडऩे दिया जाएगा। कुछ गलत लोग है उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। नूंह उनका अपना शहर है वह यहां से पहले भी चुनाव लड़े हैं इसलिए वह चाहे कहीं भी रहे लेकिन नूंह से कभी दूर नहीं हो सकते। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी जल्द ही पहली बार मेवात के तावडू में आएंगे। जहां पर एक विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। जहां पर उनका हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा होकर भव्य स्वागत करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि वो भले ही सोहना से विधायक हैं लेकिन मेवात उनका गृह क्षेत्र है। जिसका विकास कराना उनका फर्ज बनता है। संजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जितना विकास अपनी विधानसभा करनाल में किया उतना ही विकास उन्होंने मेवात में किया है। उन्होंने कहा कि चाहे मेवात में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की बात हो चाहे केएमपी की बात हो भाजपा सरकार ने मेवात में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में जितना भाजपा सरकार में मेवात का विकास हुआ है इससे पहले किसी भी सरकार में मेवात का विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात केनाल के लिए बजट की घोषणा कर यहां के किसानों के सपनों को साकार किया है। जिससे मेवात के किसान काफी खुश हैं। उन्होंने मेवात के मैडिकल कॉलेज की हो रही दुर्दशा पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। लोकसभा चुनाव के बाद मेवात के मैडिकल कॉलेज में हो रही असुविधाओं व खामियों को दूर किया जाएगा और लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने मंत्रालय का विभाग मिलने पर बोलते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र है कि उन्हें किस विभाग का दायित्व दे लेकिन उन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी उसे ईमानदारी से जनता की भलाई के लिए निभाया जाएगा।

इस मौके पर व्यापारी त्रिलोकचंद गोयल, पूर्व पार्षद कमल गोयल, सरदार गुरचरण सिंह मलिक, लाला वेदप्रकाश, लाला महेन्द्र, लाला राजेन्द्र गर्ग, श्याम नागपाल, अंकुर कथूरिया, शेरसिंह, रवि नम्बरदार, सूरज खुराना, इन्दरसेन मंगला, नरेन्द्र गर्ग, विजय खुराना, गोकुल गुप्ता, हाजी जुबेर, प्रदीप बजाज, सुधीर खुराना, लाला लक्ष्मण गर्ग, पिंटू, बढढन, लाला गिर्राज प्रसाद, तरूण, नंदा मनोचा, गोपाल पंडित, नरेन्द्र पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष,ज्ञानचंद आर्य, हेमराज शर्मा, सुरेन्द्र रजावत, मुनेश फौजी, कृष्ण प्रधान वाल्मीकि, ज्ञान वाल्मीकि, सुरेन्द्र, मुकेश गुप्ता, सुरेन्द्र माथुर, बिटटू, सतपाल सिंगला उर्फ बड्डन, इम्तयाज, मास्टर अनवर, रघुराज सिंह, नीरज सिंगला प्रधान, गौरव नागपाल, जीतू सिंगला प्रधान, मनोज मंगला मलाई, नरेन्द्र शर्मा, जगदीश शर्मा, छोटू वाल्मीकि, तेजपाल गोयल मालब, उमेश सिंगला, देवेन्द्र मालब, जुहरूदीन सरपंच गुण्डबास, साबिर मालब आदि अन्य कार्यकर्तागण,व्यापारी व किसान आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed