पूर्व मुख्यमंत्री स्व ओमप्रकाश चौटाला को प्रथम पुण्यतिथि पर किया याद, नूह में अर्पित की श्रद्धांजलि
-प्रदेश कार्यालय सचिव रविंद्र सागवान सहित मेवात की टीम ने उनके कराए कार्यों को किया याद
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी स्व ओम प्रकाश चौटाला को उनकी पहली पुण्यतिथि पर जेजेपी जिला कार्यालय नूहँ में श्रद्धांजलि दी गई।हरियाणा प्रदेश कार्यालय सचिव व जेजेपी जिला प्रभारी रविंद्र सांगवान ने मेवात की टीम के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बड़े साहब ने जनसेवा और राजनीति का असली धर्म सिखाया। कठिन परिस्थितियों में उनके निर्णय लेने की क्षमता और जनहित कार्यों के प्रति उनकी योजनाएं व सोच सराहनीय रही। उनकी याद हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेगी। जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला साहब द्वारा सरकार आपके द्वार,कब्रिस्तान शमशान की चारदीवारी, हरिजन पिछड़े वर्गों की चौपालों का निर्माण जैसे अनगिनत कार्य कराए गए। उनको कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव रहा। जिला प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय चौधरी स्व ओमप्रकाश चौटाला को उनकी पहली पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय पर खिराजे अक़ीदत पेश करते हुए उपरोक्त नेताओं के साथ प्रदेश महासचिव जान मोहम्मद, जिला प्रधान महासचिव तालीम हुसैन,हल्का अध्यक्ष आस मोहम्मद,हल्का अध्यक्ष वसीम अहमद,युवा जिला प्रभारी जावेद खान,युवा जिला प्रधान सागर पवार,जिला कार्यालय सचिव आफताब अहमद, जिला बीसी सेल प्रधान कारी साबिर,डाक्टर आरिफ़, सहाबूदीन, सद्दाम हुसैन , साहिल सलमान,हामिद ठेकेदार आज़ाद भूदर आदि मौजूद रहे।
