गुरुग्राम से पौधे लेकर आ रहे थे पूर्व बैंक मैनेजर सड़क हादसे में मौत।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिले में गुरुग्राम अलवर रोड़ पर गांव राजाका मोड़ के समीप एक ट्रक ने वैगनआर कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार ड्राइवर फिरोजपुर झिरका के रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अल आफिया नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम से पौधे लेकर आ रहे थे पूर्व बैंक मैनेजर
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त मैनेजर ओमप्रकाश शुक्रवार को गुरुग्राम में एक नर्सरी से कुछ पौधे लेकर अपनी वैगनकार से फिरोजपुर झिरका आ रहे थे। कार को वे स्वयं चला रहे थे। जब वह गुरुग्राम–अलवर मार्ग पर राजाका मोड़ के पास पहुंचे तो बड़कली की ओर से दिल्ली की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगीना पुलिस टीम मृतक ओमप्रकाश के शव का पंचनामा करवाने के लिए जिला अस्पताल मांडीखेड़ा ले गई।
ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
नगीना थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इसके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे की सूचना जैसे ही फिरोजपुर झिरका के लोगों को मिली वैसे ही शहर के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का कहना है कि केस दर्ज करके आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही ट्रक ड्राइवर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।