एसडी स्कूल ककराला में वन महोत्सव का आयोजन

0

Oplus_131072

शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में लगाए पौधे
विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर देखरेख की दिलाई शपथ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में शनिवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजाति के सैंकडों पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से पर्यावरण मित्रता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिसके चलते पौधारोपण के अलावा विद्यार्थियों को भी पौधे वितरित किए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पौधे लगाकर एक-एक पौधा गोद लेने और उसकी देखभाल करने की शपथ भी दिलाई। विद्यालय की ओर से की गई इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति संरक्षण और जिम्मेदारी का महत्व सिखाना है। उन्होंने कहा कि गलोबल वार्मिंग का प्रभाव तेजी से बढता जा रहा है। हाल ही में आमजन ने 48 डिग्री सेल्सियस तापमान का सामना किया। इसके पीडे पौधों की कमी मानी जा रही है। पृथ्वी पर अत्यधिक संख्या में पेड-पौधे होगें तो ऑक्सीजन का भंडार भरा रहेगा वहीं गर्मी का प्रभाव कम रहेगा ओर बारिश भी अच्छी हो सकेगी। चेयरमैन ने छात्रों को पर्यावरण अनुकूल नागरिक बनने और बड़ा बदलाव लाने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण और अच्छे संस्कार के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। पर्यावरण की रक्षा करने और दैनिक जीवन में अच्छे शिष्टाचार अपनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी पैदा करना उनका मूल उद्देशय है। विद्यालय के छात्र पर्यावरण और समाज की देखभाल करने वाले जिम्मेदार नागरिक बनें। उनकी ओर से शुरू की गई पहल एक बड़ा बदलाव लाने की दिशा में छोटा प्रयास है। जिसे विद्यालय के अनुशासित विद्यार्थी गंभीरता से ले रहे हैं। विद्यालय की ओर से भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखने की योजना क्रियान्वित कर रहा है। जिससे पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी को पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग के रूप में जोडा जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, सीईओ रामधारी यादव,उप प्राचार्य पूर्ण सिंह, सेकेंडरी विंग हेड सुनील कुमार, कोऑर्डिनेटर ईश्वर सिंह, जोगेंद्र सिंह, स्नेहलता,संजय कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *