कामधेनु संस्थान में वन महोत्सव एवं मासिक हवन का आयोजन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कामधेनु संस्थान में मासिक हवन के साथ-साथ वन महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्थान में मुख्य अतिथि नरहरि सिंह आईएएस
नगर निगम आयुक्त, गुरुग्राम, आशीर्वचन, आचार्य राजकृष्ण शास्त्री , प्रसिद्ध कथा वाचक श्री धाम वृन्दावन, गरिमामयी उपस्थिति डॉ. विजय कुमार गोयल सदस्य, हरेरा, गुरुग्राम, डॉ. प्रदीप गुलिया , एच एफ एस डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, नूह, मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) प्रीतम बाबू शर्मा , उप-कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम, विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार गोयल , प्रोफेसर  कम्युनिटी मेडिसिन शाहिद हसन खान मेवात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज.नलहड़ नूंह, डॉ. अमर नाथ अमर , मीडिया कार्यक्रम सलाहकार दूरदार्शन केन्द्र, श्रीमति मनिता गर्ग , पूर्व चेयरपर्सन, नगरपालिका तावड़ू, आचार्य सम्भू एवं गोपाल गुरुजी एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम डॉ. एस.पी.गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन आदर्श गर्ग तावडू ने किया । हवन प्रथा के अनुसार अगस्त मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथी थी इनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई सभी मानव जाति के हित मे सुख शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए स्वागत कार्यक्रम में आईएएस नरहरि सिंह का स्वागत डॉ एस.पी.गुप्ता, ऊषा गर्ग, विशाल गर्ग ने, आचार्य राजकृष्ण शास्त्री का आचार्य मनीष शर्मा, शशि गुप्ता, आदर्श गुप्ता ने, डॉ. विजय कुमार गोयल का रुचिर गुप्ता, राखी जिंदल, ऐडवोकेट विपिन जैन, प्रो. (डॉ.) प्रीतम बाबू शर्मा का प्रियंक गुप्ता, अंजू गुप्ता, सुनील जिंदल, डॉ. पवन कुमार गोयल का पायल गुप्ता, श्याम सुन्दर गुप्ता, तेजपाल ने, डॉ. प्रदीप गुलिया का पायल गर्ग, महेन्द्र गोयल तावड़ू, डॉ. प्रदीप ने, डॉ. अमर नाथ अमर का सविता उपाध्याय, डिम्पल गुप्ता, अनुपम गुप्ता ने, श्रीमति मनिता गर्ग का उषा रानी गर्ग एवं टेजपाल बिस्सर ने, आचार्य सम्भू का डॉ एस.पी.गुप्ता ने तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान मे पंचगव्यो से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया एवं कामधेनु संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान(के.ए.डब्ल्यू.एस) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को विस्तार से बताया और कहा कि कल्पवृक्ष के नीचे एवं कामधेनु गौ माता के कान मे अपनी मनोकामना करने से वह जल्द ही पूर्ण होती है । स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए यहां सभी प्रकार की सुविधाएं हैं जिनका सभी लाभ उठाएं एवं सभी की आस्था को देखते हुए यहां मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है । उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर प्रकृति को सुरक्षित रखने मे अपना योगदान देने का अनुरोध भी किया ।
डॉ अमरनाथ अमर ने डॉ एसपी गुप्ता के बारे में बताया कि इन्होंने बड़े-बड़े पदों को एवं सब ऐसो आराम को छोड़कर यहां गौशाला एवं आरोग्य संस्थान का निर्माण करवा कर गौ माता की सेवा में अपना जीवन बिता रहे हैं  यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है ।
पूर्व चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने बताया कि गौ माता के दूध, घी, मूत्र एवं गोबर से निर्मित पदार्थ बनते है एवं उनसे ही यहां हवन भी होता है । हमारे धर्म, गौ माता एवं स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सीखने एवं अनुभव करने को मिलता है । यहाँ सभी को खासकर बच्चों को जरूर लाना चाहिए जिससे उन्हें अच्छे संस्कार मिल पाए ।
डॉ पवन गोयल ने बताया डॉ गुप्ता सभी के लिए एक आदर्श स्वरूप है उन्होंने यहां अपना सब कुछ छोड़कर इतना बड़ा कार्य किया है जो सभी के लिए प्रेरणादायक है ।
डॉ विजय गोयल ने बताया यहां आने के बाद मन मस्तिष्क शांत हो जाता है यहां तीर्थ, हवन, गौ सेवा, स्वास्थ्य एवं प्रकृति सभी एक ही जगह मिल जाते है ।
डॉ प्रीतम बाबू शर्मा ने बताया डॉक्टर एसपी गुप्ता समाज को जोड़ने एवं आध्यात्म एवं प्रकृति के पास लाने का कार्य कर रहे हैं । अगर मैं पहले यहां आया होता तो शायद और ज्यादा स्वस्थ होता । यहां आकर अलग ही अनुभूति होती है । हमारी संस्कृति में ऋषि मुनि हजारों वर्षों से जल की पवित्रता एवं प्रकृति की रक्षा के लिए कार्य करते आ रहे हैं हमें भी इस पर चिंतन कर जलवायु एवं प्रकृति की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए ।
आचार्य राज कृष्ण ने बताया हमारे शास्त्रों में लिखा है कि बड़े भाग्य से यह मनुष्य जन्म मिलता है पर इस मनुष्य जीवन में भी अगर कोई मनुष्य गौ सेवा नहीं करता है तो वह मनुष्य केवल अपनी माता को प्रसव पीड़ा देने के लिए पैदा हुआ है । बांके बिहारी ने गुप्ता को गौ माता की सेवा करने का इतना बड़ा कार्य करने का सौभाग्य दिया है ये बड़े भाग्यशाली हैं ।  उन्होंने बताया कि गौ माता की सेवा से 33 कोटी देवी देवताओ की सेवा हो जाती है । गौ माता की सेवा करने वाले का कलयुग भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता । उन्होंने बताया कि सभी को तन, मन और धन से गौ माता की सेवा करनी चाहिए, गौ माता की सेवा करने वाले को ही नहीं उसकी कई पीढ़ियां को गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।
योगाचार्य गोपाल गुरुजी ने बताया कि गौ माता से प्राप्त दूध दही की स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होते हैं साथ ही गौ माता के मूत्र एवं गोबर से निर्मित हवन सामग्री एवं घी से हवन करने से वायु भी शुद्ध होती है । उन्होंने इस समारोह के माध्यम से 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया ।
दिनेश गुप्ता ने बताया कि हम प्रतिदिन केवल सूर्य नमस्कार ही कर लें तो उससे योग, ध्यान सूर्य पूजा सभी एक साथ हो जाती हैं इसलिए सभी को रोज सूर्य नमस्कार जरूर करना चाहिए ।
विवेक बालियान जी ने कहा कि धन्य है वह माता जिन्होंने डॉ एस पी गुप्ता जैसे विचार वाले पुरुष को जन्म दिया जो आज सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं ।
अन्त में अध्यक्षा शशि गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया तथा साधुवाद दिया ।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वेलनेस संथान एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया । गौ वंश को सवामणी एवं चारा अर्पित किया । इसके उपरांत सभी अतिथियों के हाथों से पौधे लगवाए ।
इस अवसर पर पूर्व आई पी एस योगेश चंद्र मोदी, गौ भक्त आचार्य मनीष शर्मा, श्री राम सेना के संस्थापक सचिन राघव, गुरुग्राम, श्रीमती आशा विष्णु भगवान, दिनेश गुप्ता एवं धर्मपत्नी मधू गुप्ता अशोक विहार, निखिल राय, अशोक यादव, नवीन झा दिल्ली, राजेन्द्र सिंह गुरुग्राम, कृष्ण कुमार बिस्सर, आयुष गुप्ता, दीपक के आर गुप्ता, सुनील कुमार गर्ग, नीलम वर्मा, डॉ संतोष गुरुग्राम, फूलवती पानीपत से व देश के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *