पारदर्शी चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची हो त्रुटिरहित- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा
बीएलओ आगामी 16 अगस्त तक लोगों से प्राप्त करे दावे व आपत्तियां
सभी बीएलओ 10 व 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक बूथों रहें और वोट बनाएं
उपायुक्त ने सभी सुपरवाइजर व बीएलओ की मीटिंग में पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पारदर्शी चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची का त्रुटिरहित होना बहुत जरूरी है और इस सूची को अच्छी प्रकार से तैयार करने, अपडेट करने में बीएलओ की अहम भूमिका है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य दो अगस्त से शुरू हो चुका है, जोकि आगामी 16 अगस्त तक चलेगा। जिला का कोई भी नागरिक 16 अगस्त तक अपने वोट से संबंधित दावे एवं आपत्ति दे सकता है। इस विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ आगामी 10 व 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे और नए वोट बनाने के साथ-साथ लोगों से दावे एवं आपत्ति भी प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को मेडिकल कालेज के सभागार में सभी सुपरवाइजर व बीएलओ की मीटिंग में उन्हें पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंधी में जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी तक बीएलओ की ओर से वोट बनाने व दावे प्राप्त करने संबंधी कार्य में ढिलाई देखने को मिल रही है। बीएलओ इस कार्य की गंभीरता को समझें और मतदाता सूची को सौ प्रतिशत त्रुटिरहित बनाएं। सभी पात्र नए वोटर्स की वोट बनाएं। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, उन्हें वोटर लिस्ट से हटाएं तथा जो व्यक्ति अपना निवास स्थान बदल चुके हैं या उनके नाम, उम्र व पता संबंधी त्रुटी हैं, तो इसके लिए संबंधित फार्म में दावे प्राप्त किए जाएं।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी 26 अगस्त को दावे एवं आपत्तियों का निपटान किया जाएगा तथा 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं को वोट बनाना बहुत जरूरी है। इसके लिए बीएलओ को पूरी मेहनत व तत्परता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन का हरसंभव प्रयास है कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की कोई त्रुटि न रहे। इसके लिए आमजन व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए।
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है, लेकिन अक्सर लोग मतदान के दिन ही मतदाता सूची को चेक करते हैं, जिसमें उनके नाम व पता आदि में त्रुटि मिलती है, जिससे मतदान करने में दिक्कत पैदा होती है। ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया है, जिसमें नागरिक अपने वोट कार्ड में किसी भी प्रकार त्रुटि को दुरूस्त करवा सकें। इसके लिए वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बीएलओ अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रहा हो, तो वे इसकी जानकारी जिला प्रशासन या जिला निर्वाचन कार्यालय को दे सकते हैं। उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी बीएलओ को मतदाता शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल व नगराधीश अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।