बृज मंडल यात्रा के सफल संचालन व यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए 14 जुलाई को भारी वाहनों के लिए रूट किए डायवर्ट – उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि आगामी 14 जुलाई को बृजमण्डल जलाभिषेक यात्रा के सफल आयोजन के मद्देजर यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के उद्देश्य से विभिन्न सड़क मार्गों से जिला नूंह से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा में जिला नूंह के साथ अन्य राज्यों, ज़िलों से भी काफी संख्या में श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, इसलिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तावडू शहर से जिला रेवाड़ी व भिवाड़ी (राजस्थान) की तरफ से नूंह शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को सोहना की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार बिलासपुर (गुरुग्राम) से नूंह शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनो को तावडू से सोहना की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा रोजकामेव, के.एम.पी. रेवासन व सोहना की तरफ से नूंह की ओर वाले भारी वाहनों को जिला नूंह में प्रवेश करने से रोककर के.एम.पी. से डायवर्ट किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अलवर (राजस्थान) की तरफ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहनों को फिरोजपुर झिरका स्थित अंबेडकर चौक से मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह फिरोजपुर-झिरका में राजस्थान तिजारा मार्ग से आने वाले भारी वाहनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा। पहाड़ी राजस्थान की तरफ से फिरोजपुर झिरका शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को गांव घाटा शमशाबाद से मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किया जायेगा। इसकेअलावा पलवल की तरफ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहनों को के.एम.पी. के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा। होडल की तरफ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहनों को वाया मुम्बई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे कट से सोहना, अलवर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।