बिछोर गांव के चौधरी मोहल्ले में पन्द्रह दिनों से बिजली संकट, सैकड़ों परिवार बेहाल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | बिछोर गांव के चौधरी मोहल्ले में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से पिछले पन्द्रह दिनों से सैकड़ों परिवार भीषण बिजली संकट से जूझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरे मोहल्ले में अंधेरा पसरा हुआ है, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद से घरों में विद्युत उपकरण पूरी तरह ठप पड़े हैं। सर्दी के मौसम में बिजली गुल रहने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय अंधेरा रहने से असुरक्षा की भावना भी बनी हुई है।
गांव के फजरु, मुबारिक, मुबीन, प्रभाती, बुधराम, याकूब सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शिकायत दी, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार यही जवाब दिया जाता है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदला जाएगा, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मोहल्ले में पहले से ही बिजली की समस्या बनी रहती थी। ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण अक्सर फाल्ट होता रहता है, लेकिन विभाग द्वारा न तो क्षमता बढ़ाई गई और न ही समय रहते मरम्मत की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह फुंक गया और लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा।
बिजली नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चे मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्षन करेगें।
शशीम खान एसडीओ बिजली विभाग पुन्हाना ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ट्रांसफार्मर के फुकने के कारण बिजली समस्या बनी हुई है तो जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलवाया जाएगा। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से बिजली की समस्या नहीं होगी।
