गोगा मैडी जाने वाले श्रधालुओं की सुविधा के लिए गुढा में शुरू किया शिविर का संचालन

0

Oplus_0

27 अगस्त तक जारी रहेगा शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भादो माह कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को राजस्थान के नोहर-भादरा में आयोजित होने वाले विशाल गोगाजी मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कनीना-महेंद्रगढ मार्ग स्थित गुढा गांव में शिविर का संचालन शुरू किया गया है। जिसमें ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं। विदित रहे कि 27 अगस्त को गोगा नवमी के उपलक्ष्य में बिहार,दिल्ली,यूपी से श्रधालु जाने लगे हैं। जिनकी सुविधा के लिए दादा छाजुवीर आश्रम गुढा में सेवा शिविर लगाया गया है। मंगलवार तक चलने वाले इस शिविर में ग्रामीणों के सहयोग से श्रधालुओं के लिए चाय-नाश्ते तथा विश्राम की व्यवस्था की गई है। सूबेदार मंगतू राम ने बताया कि गोगा नवमी के पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न गावों में भी मेले का आयोजन किया जाता है जबकि मुख्य मेला राजस्थान में आयोजित होता है। जहां देश के विभिन्न प्रदेशों से भक्तजन पंहुचते हैं। सेवा शिविर में अभय सिंह यादव, बाली, जीवन राम, रिंकू,बबलु शर्मा,अमित कुमार, मनोज कुमार, दलीप सिंह,हर्षित,रविमोहन, महावीर सिंह, अनूप श्रधालुओं की सेवा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *