गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सभी बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं

0

Oplus_16908288

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में प्रवेश उत्सव में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु आने वाले नए बच्चों का अभिभावकों सहित स्वागत किया गया। प्राध्यापिका सुशीला बेनीवाल, दीपांजलि, रविंद्र और दिनेश ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दीं। सभी अध्यापकों ने बच्चों का स्वागत किया। प्राचार्य मनचंदा और अध्यापकों ने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जूनियर रेड क्रॉस अधिकारी प्राचार्य मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में बताते हुए अधिक से अधिक नए बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूल में दिलवाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने घर घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विद्यालय में निःशुल्क दोपहर का पौष्टिक भोजन, दूध, यूनिफॉर्म, पुस्तकें, स्टेशनरी, स्टाइपेंड आदि के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा, तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण, डिजिटल बोर्ड द्वारा शिक्षा, मासिक परीक्षा, प्रीबोर्ड परीक्षा, परीक्षाओं की तैयारी हेतु सेमिनार एवं विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएँ और गतिविधियां संचालित होती है। इसलिए उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें। जूनियर रेड क्रॉस, स्काउट व गाइड्स तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों ने अध्यापकों के निर्देश में लोगों को अधिकाधिक बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए निवेदन किया तथा कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सभी बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं। प्राचार्य मनचंदा ने सभी अभिभावकों का विद्यालय में पधारने पर आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *