मतदाता वोट व मतदान केंद्र की जानकारी के लिए डायल करें 1950- जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा

0

नया वोट बनवाने अथवा वोट ट्रांसफर करवाने के लिए करें 26 अप्रैल तक करें आवेदन
City24news/अनिल मोहनियां
 नूंह| जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि मतदाता अपने वोट एवं मतदान केंद्र के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट एवं हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई पात्र व्यक्ति अपना वोट बनवाना चाहता है या कोई मतदाता अपने वोट को दूसरी जगह ट्रांसफर करवना चाहता है तो वे 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदान सभी मतदाताओं का अधिकार है। प्रत्येक मतदाता को इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करके प्रत्येक मतदाता स्वयं को गौरवांवित महसूस करें। लोकतंत्र में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है। चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगी। यदि किसी नागरिक को कही पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नजर आता है तो वे इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1950 तथा सी-विजिल ऐप पर कर सकते है। सी-विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायत का मात्र 100 मिनट में निपटारा सुनिश्चित करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *