सस्टेनेबल भविष्य के लिए हमे जीवनशैली प्रकृति अनुकूल बनानी होगी

0

इको क्लब फॉर लाइफ विषय पर सैमर कैंप का हुआ आगाज।

City24news/अनिल मोहनिया
जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से निपटने एवं सस्टेनेबल भविष्य बनाने के लिए भारत सरकार के मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल पार्ट कोरी में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें पर्यावरण संरक्षण संबंधित विभिन्न गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक परियोजना संयोजक सतीश चंद ने इको क्लब की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए कहा कि हमें प्रकृति अनुकूल जीवन शैली अपनानी चाहिए जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो, जैव विविधता, ऊर्जा, जल संरक्षण के लिए कार्य करना होगा I प्राचार्य परवीन सैनी ने बताया कि बच्चों ने आज

आज वेस्ट मैनेजमेंट गतिविधि के अंतर्गत पेड़-पौधों के अपशिष्ट से कंपोस्ट खाद बनाने की विधि तथा इसके उपयोग को समझा I उन्होंने कहा कि समर कैंप की विभिन्न गतिविधियां विद्यालय मे समस्त स्टाफ के सहयोग से सक्रियता से चल रही है जिसमें बच्चे पुरे उत्साह से भाग ले रहे है I बच्चों ने स्कूल में जीव विज्ञान लेक्चरर डॉ पवन यादव एवं इको क्लब प्रभारी राजीव मित्तल के मार्ग दर्शन मे वर्मी कंपोस्ट यूनिट एवं कीचन गार्डन विकसित किया हुआ है I मुख्य अतिथि ने किचन गार्डन में सब्जियों का बीजारोपण तथा पौधरोपित की I कार्यक्रम में रामोतार शास्त्री, हरिओम गोयल, जितेंद्र जैन, पदम सिंह, मौहम्मद नाज़िम,  अनिता देवी, गीता, मौहम्मद साहीद, अमित कुमार सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *