फुटबाल खिलाड़ी मनीश कोटा खण्डेवला का हुआ हरियाणा टीम में चयन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जूनियर बीसी रॉय राष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2024 -2025 फुटबाल प्रतियोगिता में फुटबाल खिलाड़ी मनीश कोटा खण्डेवला का हुआ हरियाणा टीम में चयन । असम के नया गाँव में 28 जुलाई से 11 अगस्त तक होने जा रही जुनियर बीसी रॉय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप फुटबाल प्रतियोगिता में नूंह जिले के तावडू खण्ड के कोटा खण्डेवला गाँव के मनीश पुत्र देवीराम का चयन हुआ । जिला फुटबाल संघ नूंह के प्रधान मनोज छोकर व सचिव जसबीर कुण्डू ने बताया कि जुनियर बीसी रॉय राष्ट्रीय ट्राफी के ट्रायल कोटा खण्डेवला राजीव गांधी स्टेडियम में हुए थे । पुरे जिले के ट्रायल के बाद आठ खिलाड़ियो का चयन राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए हुआ । इनमें से मनीश का चयन हरियाणा के चयनित खिलाड़ियो में हुआ । जिनका कैम्प गुरुग्राम में 17 जुलाई से 23 जुलाई तक लगया गया । इस कैम्प में मनीश ने अपनी मेहनत व खेल प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा की टीम के लिए चयन करवाया । हरियाणा फुटबाल संघ के प्रधान ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मनीष के माता पिता ने उसे अच्छा खेलने व गांव व राज्य का नाम रोशन करने का आर्शिवाद दिया । इस मौके पर कोटा खण्डेवला के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के फुटबाल कोच पवन कुमार व खिलाड़ियो में खुशी का माहोल है। मेवात मे फुटबाल को एक नई दिशा मिलेगी । इस अवसर पर नूह मेवात जिले के फुटबाल खिलाड़ियो व खेल प्रेमियों मे खुशी की लहर दौड़ रही है । हरियाणा के गुप्र ए मे नागालैण्ड , अण्डमान निकोबार , मणीपुर , व लक्ष्य द्वीप हैं। इन सब टीमों से हरियाणा के ग्रप के मैच होंगे ।