धनौंदा में तीसरे दिन भी जारी रही फुटबाॅल प्रतियोगिता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-दादरी मार्ग पर स्थित गांव धनौंदा में पिछले तीन दिन से जारी फुटबाॅल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाबा दयाल की 70वीं स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का दो जनवरी को शुभारंभ किया गया था। शनिवार को एक पंचायती फुटबॉल प्रतियोगिता में टीमों में कडा मुकाबला रहा। मा सूरत सिंह ने बताया कि कनीना सब डिवीजन के गांव धनौंदा में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 4 दिवसीय इस फुटबाॅल प्रतियोगिता का समापन रविवार, 5 जनवरी को होगा। जिसमें विजेता टीमों को नकद राशि सहित शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।