खादय आपूर्ति मंत्री ने 17 में से 14 शिकायतों का मौके पर किया समाधान

0

-मृतक परिवार के इकलौते पुत्र को डराने, धमकाने के मामले में आरोपियों व लापरवाही बरतने पर एसएचओ के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: राजेश नागर
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने 17 में से 14 शिकायतों का मौके पर किया समाधान,शहर में नाले की सफाई व्यवस्था करवाने के लिए रैम्प तोडऩे के दिए आदेश,शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन चलाए विशेष अभियान,विवेकानंद कालोनी के पास डम्पर खड़े करने और हैवी ट्रैफिक पर लगाई जाए रोक,डाक विभाग की तरफ से उपायुक्त ने प्रार्थी को हाउस के समक्ष सौंपा 1 लाख 59 हजार 400 रुपए का चैक,ज्योतिसर के पास अब माइनिंग विभाग नहीं देगा खेतों से मिट्टïी उठाने की अनुमति,खंबा लगवाने के लिए प्रार्थी रेखा को की जाएगी आर्थिक मदद,पेंशन धारकों को नहीं आनी चाहिए परेशानी, जल्द शुरू की जाए पेंशन,एक्सईएन प्रार्थी को साथ ले जाकर ज्योतिसर सडक़ की खामियों को करेंगे पूरा,प्रार्थी शारदा रानी के मामलें में एडीसी को दिए जांच के आदेश।

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि गांव यारा में केशव के परिजनों की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों द्वारा डराने, धमकाने, नकदी जेवरात हथियाने के मामले में आरोपियों तथा मामले में शिकायत के बावजूद लापरवाही बरतने वाले शाहबाद थाना के एसएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। इसके बाद इस मामले की जांच सीआईए-टू करेगी। इसके अलावा एसडीएम शाहबाद और एएसपी भी इस मामले में विशेष जांच करेंगे। अहम पहलू यह है कि राज्यमंत्री ने केशव की सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए पुलिस कर्मी उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए है।

राज्यमंत्री राजेश नागर शुक्रवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में राज्य मंत्री ने 5 पुरानी शिकायतों में से 3 शिकायतें और 12 नई शिकायतों में 11 शिकायतों का मौके पर समाधान किया। इस प्रकार कुल 17 में से 14 शिकायतों का निपटारा किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *