साइबर अपराधियों की जमानत के बाद पुलिस पहल,सुधार शपथ और कराई गई काउंसलिंग ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को जेल से जमानत मिलते ही दोबारा अपराध की राह न अपनाएं, इसके लिए नूंह जिला पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है । जमानत पर बाहर आए साइबर अपराधियों को पुलिस बुलाकर लगातार काउंसलिंग कर रही है और उन्हें दोबारा साइबर अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है ।
पुलिस ने इसके लिए जिले में तीन विशेष केंद्र बनाए हैं, जिनमें थाना पुन्हाना, ट्रैफिक थाना मांडीखेड़ा सहित पुलिस लाइन नूंह परिसर शामिल हैं। बुधवार को एक बार फिर इसी कड़ी में करीब 60 साइबर अपराधियों को बुलाकर काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग सत्र में युवाओं को समझाया गया कि साइबर क्राइम न केवल कानूनन गैर-कानूनी है, बल्कि इससे समाज को भी भारी नुकसान पहुंचता है। उन्हें मेहनत और नेक कमाई की राह अपनाने की सलाह दी गई ।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हर काउंसलिंग सत्र के अंत में सभी आरोपियों से शपथ दिलाई जाती है कि वे दोबारा साइबर अपराध नहीं करेंगे । इस पहल का असर दिखने भी लगा है । कई युवा अपराध छोड़ने को तैयार हो रहे हैं और जिले में साइबर अपराध के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है।
